...
Home Blog

CG Naxal Encounter : दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर सीएम साय बोले- जारी है नक्सलवाद पर करारा प्रहार

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दंतेवाड़ा मुठभेड़ (Dantewada) पर रायपुर में 25 मार्च को कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलवाद के खिलाफ सरकार और सुरक्षा बल के जवान लड़ रहे हैं और सफलता भी मिल रही है। नक्सलवाद (Naxalism) पर करारा प्रहार जारी है। सीएम साय बोले- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) का जो संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरे देश के समाप्त करना है, हमें पूरा विश्वास है कि उनका संकल्प पूरा होगा।

यह भी पढ़ें : दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली सुधीर ढेर

CG Naxal Encounter : दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली सुधीर ढेर

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में 25 मार्च को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बस्तर पुलिस रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि तीन नक्सलियों (Naxali) के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से एक इंसास (INSAS) व पिस्तौल बरामद की गई है। मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर (Naxalite Sudhir) के रूप में हुई है। उस पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था। अन्य 2 की पहचान की जा रही है। बता दें कि नक्सल मुक्त भारत के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने 31 मार्च (March) 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में नक्सल मुठभेड़ का लाइव वीडियो आया सामने

CG News: पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में शामिल हुए CM साय, देखें तस्वीरें…

CG News: तहसीलदार की गजब मनमर्जी… नकल बनवाने से लेकर सर्टिफिकेट बनवाने में छूट रहे लोगों के पसीने

CG News: राजस्व प्रकरणों के निपटारे से लेकर जाति, निवास जैसे सर्टिफिकेट तहसील भरोसे हैं। राजिम में तहसीलदार दफ्तर में कम ही मिलती हैं, इसलिए ये सारे काम पिछले 5 महीने से प्रभावित हो रहे हैं। ऊपर कलेक्टर तक भी शिकायत पहुंची है। इसके बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में पूरा राजिम हलाकान हैं।

राजिम तहसील में अफसरों के न मिलने को लेकर ये कोई पहली शिकायत नहीं है। इनसे पहले वाले तहसीलदार भी खूब चर्चा में रहे। रायपुर में फ्लैट को जमीन बताकर सैकड़ों रजिस्ट्रियां रोकने वाले इस तहसीलदार ने अपनी कार्यशैली से राजिम में भी लोगों को काफी परेशान किया। मनमर्जी का आलम ये था कि कलेक्टर के आदेश जारी करने के बाद भी राजिम छोड़ने को तैयार नहीं थे।

CG News: स्टूडेंट भी अव्यवस्था से हलाकान

अक्टूबर 2024 में पत्रिका ने खबर छापी। इसके बाद नए तहसीलदार की राजिम में एंट्री हुई। फिंगेश्वर से डिंपल ध्रुव को यहां भेजा गया था। लोगों को उम्मीद थी कि अब व्यवस्था में सुधार होगा, लेकिन स्थितियां बनने की और बिगड़ती जा रहीं हैं। अभी हाल ये है कि नकल निकलवाने के लिए भी लोगों को महीनों चक्कर काटने पड़ रहे हैं। दिक्कत रेकॉर्ड का नहीं है। वो सब तहसील में उपलब्ध है।

बात तहसीलदार के हस्ताक्षर पर अटक जाती है, जिसके बिना नकल नहीं मिल सकता। तहसीलदार दफ्तर में मिलती नहीं, तो साइन कौन करे और दस्तावेज कौन मुहैया कराए? किसानों के साथ स्कूल-कॉलेज पढ़ने वाले स्टूडेंट भी इस अव्यवस्था से हलाकान हैं। जाति, मूल निवास जैसे प्रमाण पत्र न मिलने से इनकी पढ़ाई-लिखाई प्रभावित होती रही है। शासन की विभिन्न योजनाओं से भी इन्हें वंचित होना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: CG Strike News: नायब तहसीलदार को कार्यालय में ही मारा थप्पड़, विरोध में प्रदेश के तहसीलदार कल करेंगे हड़ताल

नायब तहसीलदार की कुर्सी भी पिछले तीन माह से खाली

टीकम राम साहू, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ: तहसीलदार मार्क करेंगे, तब नकल मिलेगा। तहसीलदार तो मिलती नहीं। नायब तहसीलदार का कोर्ट भी महीनों से खाली है। चुनाव तक अधिकारी नहीं बैठते थे, समझ आता था। चुनाव के बाद भी अधिकारी तहसील में नहीं बैठते, ये तो हद हो गई।

भरी गर्मी दूर-दूर से जरूरी दस्तावेज बनवाने के लिए आने वाले लोगों को हफ्तों तहसील के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। गरियाबंद कलेक्टर को हमने कई दफे समस्या से अवगत कराया। एसडीएम से भी अपनी बात रखी। न तहसील के कामकाज में सुधार आया। न कोई कार्रवाई हुई। लगता नहीं कि प्रशासन राजिम को लेकर जरा भी गंभीर है।

अफसर के इंतजार में जनता

CG News: राजिम में जिले के बड़े जमीन सौदे होते हैं। इस लिहाज से यह गरियाबंद की महत्वपूर्ण तहसील है। फिर भी जिले के अफसर यहां व्यवस्था सुधारने को लेकर बिलकुल भी गंभीर नहीं हैं। नमूना नायब तहसीलदार का ही ले लीजिए। राजिम में यह पद चुनाव के पहले तकरीबन 3 महीनों से खाली है। तहसीलदार की गैर मौजूदगी में कम से कम नायब तहसीलदार लोगों के काम निपटाते।

प्रशासन ने इस पद पर अब तक किसी की नियुक्ति ही नहीं की है। सामने एक बाबू की कुर्सी लगती है इसलिए कार्यालय का ताला खुल जाता है। बाकी नायब तहसीलदार का बोर्ड देखकर यहां आने वालों को हताश होकर ही लौटना पड़ता है।

CG News: नक्सल मुक्त घोषित पंचायतों को दिया जाएगा 1 करोड़ रुपए का काम, डिप्टी CM ने कही ये बात

CG News: दंतेवाड़ा मुठभेड़ पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि अभी तक तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। ये आंकड़े घट-बढ़ सकते हैं। बीजापुर और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में ये सब अभी भी जारी है। हथियार भी बरामद हुए हैं। हमने कहा है कि जो पंचायतें खुद को नक्सल मुक्त घोषित करेंगी, उन्हें तुरंत 1 करोड़ रुपए का काम मंजूर किया जाएगा।

CG Teacher Vacancy 2025: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, विशेष शिक्षक के 100 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

CG Teacher Vacancy 2025: टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आज विशेष शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति दी है। लोक शिक्षण संचालनालय को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी हुई है। जिसमें यह कहा गया है कि प्रदेश में स्वीकृत 884 पदों में से 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेशभर के शालाओं में स्पेशल एजुकेटर के लिए भर्ती के लिए कहा था। वहीं अब आदेशानुसार यह भर्ती निकाली गई है।

CG Teacher Vacancy 2025: अभी जारी नहीं हुआ नोटिफिकेशन

विशेष शिक्षक भर्ती के लिए अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। 100 पदों पर स्वीकृति मिलने के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भर्ती के आदेश जारी किए हैं। वहीं अब जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसमें आवेदन करने की तारीख समेत अन्य जानकारियां दी जाएंगी। ​ आदेश के बाद संभवता: अगले महीने ही नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।

CG Teacher Vacancy 2025

चलिए जानते हैं कौन कर सकते हैं आवेदन

विशेष शिक्षक भर्ती के लिए अभ्यर्थी के पास रिहैबिलिटेशन काउंसिल ऑफ इंडिया की डिग्री होनी चाहिए। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ही इस पद के लिए आवेदन कर सकत हैं। इसके साथ ही प्राइमरी टीचर के लिए RCI मान्यता प्राप्त D.Ed. स्पेशल एजुकेशन या समकक्ष कोर्स, साथ में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अगर आप अपर प्राइमरी टीचर के लिए आवेदन कर रहे है तो RCI मान्यता प्राप्त B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या समकक्ष कोर्स, साथ में रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: CG Teacher Post: छत्तीसगढ़ में प्राचार्य के 3860 पद खाली, टीचर्स एसोसिएशन ने की पदोन्नति देने की मांग

अगर आप सेकेंडरी टीचर के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी या म्यूजिक) और B.Ed. स्पेशल एजुकेशन या समकक्ष कोर्स अनिवार्य किया गया है।

आयु सीमा

विशेष शिक्षक पद के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि यहां आरक्षण के आधार पर छूट दी जा सकती है। फिलहाल नोटिफिकेशन के बाद ही स्पष्ट हो जाएगा कि किस वर्ग को कितने वर्ष की छूट दी गई है।

सोना आखिर सोना है.. निवेश कर बन सकते हैं करोड़पति, कारोबारियों ने कहा- सोना है बेहद खास

Gold Investment: सोना आखिर सोना है… कहावत सच साबित हो रही है। निवेश की दृष्टि से देखें तो बीते पांच वर्षों में सबसे सुरक्षित और सबसे ज्यादा निवेश देने वाला माध्यम सोना ही बन गया है। वैवाहिक सीजन और डिमांड के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले पांच वर्षों में सोने का दाम दोगुने से ज्यादा हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत में लगातार उछाल आ रहा है। इसमें समय चांदी की कीमत 1 लाख 700 रुपए प्रतिकिलो पहुंच गई है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि सुरक्षित निवेश और तुरंत कैश की सुविधा के चलते शेयर व प्रॉपर्टी की तुलना में सोने पर लोगों का भरोसा भी बढ़ा है।

Gold Investment: तीन महीनों में 6 हजार से ज्यादा कीमतें बढ़ीं

सोने की कीमतों में पिछले 3 महीनों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। जहां सोना जनवरी 2025 में 84000 रुपए था। इस समय 90800 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वैवाहिक सीजन के शुरू होने के पहले ही खरीदारों की संया में इजाफा हो रहा है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि अप्रैल में अक्षय तृतीया के पहले इसकी कीमते और बढ़ सकती है। सराफा कारोबारियों से मिले आकड़ों के अनुसार चांदी की कीमत 1 जनवरी को 39,600 रुपए 2023 में 66,500 और इस समय 1 लाख रुपए के पार चली गई है।

यह भी पढ़ें: Gold Rate: जेवर खरीदने का सही मौका, दिवाली के बाद धड़ाम हुई सोना-चांदी की कीमत, जानें क्या है रेट

2000 करोड़ का कारोबार

प्रदेशभर में सोना की खरीदी का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जहां 5 साल पहले प्रदेश में करीब 200 करोड़ रुपए की खरीदी होती थी। वहीं, इस समय 500 करोड़ और रायपुर शहर में 500 करोड़ का कारोबार होता है। कुछ महीनों को छोड़कर त्योहारी सीजन और दीवाली में इसकी जमकर खरीदी होती है। सराफा कारोबारियों का कहना है कि प्लेटनियम की डिमांड सोना और चांदी की अपेक्षाकृत कम है।

इस तरह बढ़ी कीमत

सोने की कीमत 1964 में प्रति 10 ग्राम 63 रुपए, 1984 में 1971 रुपए, 1994 में 4598 रुपए, 2004 में 5850 रुपए और 2024 में 71510 रुपए हुई। इसके बाद 2024 के अंतिम कुछ महीनों और 2025 में 90800 रुपए पहुंच गई है। पिछले 50 साल में इसकी कीमत में सैकडो़ं गुना कीमतों में इजाफा हुआ है। जबकि प्रॉपर्टी और शेयर में इतना ग्रोथ नहीं देखा गया। बता दें कि सोना- चांदी की खरीदी करने पर सबसे कम 3 फीसदी जीएसटी लगता है।

5 साल में दाम दोगुना

वर्ष कीमत

2020 48651

2021 48720

2022 49390

2023 62324

2024 71510

2025 में 90800

निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ

रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि सोने को निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ कहा जा सकता है। पुराने जमाने के लोग जेवर को सहेजकर रखते थे, ताकि समय पर काम आए। आज फिर वही दिन लौट आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार का असर सराफा पर जरूर होता है, लेकिन स्थानीय लोगों को इसका फर्क इसलिए महसूस नहीं होता है, क्योंकि रिटर्न तो मिलता ही है।

सोना हर भाव में सस्ता

रायपुर सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश भंसाली ने पत्रिका को बताया कि सोने की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे को देखते हुए सोना हर भाव में सस्ता है। किश्तों में खरीदी की सुविधा और जरूरत के समय तुरंत कैश मिलने के कारण इसे सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है। पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ रही कीमतों को देखते हुए खरीदारों और निवेशकों का रूझान देखने को मिला है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ विधानसभा को लेकर कही ये ख़ास बाते… देखें Photo

Gyanpeeth Award: ज्ञानपीठ सम्मान पाने वाले राज्य के पहले लेखक से मिले CM साय, दी बधाई, बचपन की स्मृतियां हुईं ताजा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विधानसभा परिसर में किया कदम्ब का पौधरोपण, आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

Seraphinite AcceleratorOptimized by Seraphinite Accelerator
Turns on site high speed to be attractive for people and search engines.