छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय बारिश और मेघगर्जन की गतिविधियां अब धीमी पड़ने लगी हैं।मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर से प्रदेश में वर्षा की तीव्रता और वितरण में कमी आने लगेगी।हालांकि, हल्की से मध्यम वर्षा तथा कहीं-कहीं वज्रपात की स्थिति बनी रह सकती है।वहीं आज यानी 16 सितंबर को रायपुर का मौसम सामान्यतः बादलों से घिरा रहा।Monsoon 2025: सुबह से ही गरज-चमक के साथ वर्षा हुई।शहर का अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।