Ganesh Utsav 2025: रायपुर में भव्य गणपति आगमन, देखें वीडियो

0
21
raipur

Ganesh Utsav 2025: गणेश चतुर्थी में अब केवल एक दिन बचे हैं। शहर के पंडालों में जोर-शोर से तैयारियां हो रही हैं। पिछले साल लाखे नगर में विराजित क्यूट बाल गणेश का लुक वायरल हुआ था, जिसके बाद इस बार भी वैसी मूर्तियों की मांग बढ़ी है। रायपुर से 24 किलोमीटर दूर औंधी गांव के मूर्तिकार गिरधर चक्रधारी बताते हैं कि उन्होंने इस साल 30 मूर्तियों के ऑर्डर पूरे किए।