Diwali: रोशनी के सबसे बड़े त्योहार दिवाली के लिए पूरे शहर में यूं दिखा उत्साह

0
6
raipur

इन दिनों रायपुर के किसी भी मार्ग से निकलो तो नजरें सडक़ किनारे लगी दुकानों को निहारने लगती हैं। इन दुकानों में घर की सजावट, पूजा-अर्चना का सामान दिखता है। यह सब तैयारी है रोशनी के सबसे बड़े त्योहार दिवाली के लिए, जिसका उत्साह पूरी राजधानी में दिख रहा है। इस त्योहार के लिए राजधानी के चौक-चौराहे बाजार में तब्दील हो गए हैं। धनतेरस पर बड़े बाजारों में तो जमकर खरीदारी हुई, लेकिन त्योहारी बाजारों में भी लोग उमड़ पड़े। इन त्योहारी बाजारों में आमापारा, मंगल बाजार, फाफाडीह चौक, गंज, राठौर चौक, रामनगर, गुढिय़ारी पहाड़ी चौक जैसे बाजार शामिल हैं। यहां दिवाली के अवसर पर चार से पांच दिनों के लिए अच्छा खासा बाजार तैयार हो जाता है। जहां मूर्तियां, झाड़ू, दीया, पूजा का सामान, फल-फूल आदि मिल जाते हैं। आसपास रहने वालों के लिए ये बाजार सुविधाजनक साबित होते हैं। ऐसे ही एक बाजार दिशा कॉलेज की ओर जाने वाले रामनगर में खासी भीड़ थी।