Chhattisgarh Naxal News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम नक्सलियों (Naxalites) से चर्चा के लिए तैयार हैं, किंतु हम कैंप बनाने से नहीं रुकेंगे, हम बस्तर (Bastar) के गांव-गांव तक विकास पहुंचाएंगे। डिप्टी सीएम शर्मा ने 2 अप्रैल को कहा कि विष्णु देव साय सरकार नक्सलियों के साथ किसी भी प्रकार की सार्थक वार्ता (Meaningful Talks) के लिए तैयार है, किंतु नक्सल हिंसा पर कोई समझौता नहीं करेगी। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आने वाले हैं। इससे पहले नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी के प्रवक्ता अभय की ओर से जारी पत्र में नक्सलियों ने दोनों ओर से युद्धविराम (Cease Fire) की अपील की है। साथ ही नक्सलियों ने कहा कि हम शांति वार्ता (Peace Talks) के लिए तैयार हैं, लेकिन ऑपरेशन रोकने होंगे।
यह भी पढ़ें : संसद सत्र के बाद 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे गृह मंत्री अमित शाह