CG Weather Update:छत्तीसगढ़ में मानसूनी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के चलते छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में फिर से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं।CG Weather Update: रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव सहित कई जिलों में सुबह से हल्की बूंदाबांदी जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।CG Weather Update: मानसून की मौजूदा स्थिति को देखते हुए imd Raipur ने 16, 17 जुलाई को सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया और जशपुर, में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 17 जुलाई के बाद से बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, और कोंडागांव में मानसून तबाही मचा सकता है।CG Weather Update: कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़, वज्रपात के भी आसार बने हुए हैं। विभाग ने यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों को लेकर विशेष सावधानी बरतने की जरूरत बताई गई है।CG Weather Update: रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर झारखंड और उससे लगे दक्षिण बिहार के ऊपर स्थित है। यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए झारखंड दक्षिण बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ अगले 24 घंटे में आगे बढ़ने की संभावना है।CG Weather Update: वहीं मानसून द्रोणिका बीकानेर, उत्तर राजस्थान, हमीरपुर, उत्तर झारखंड, कोंटई और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। इन मौसम प्रणालियों के चलते बारिश की गतिविधि बढ़ गई है और बारिश मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।