CG Video News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुंबई में 23 अप्रैल को श्रीलंका (SriLanka) के प्रमुख औद्योगिक समूह ललन ग्रुप के प्रतिनिधि दिलीप पारिक ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान पारिक ने छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति की सराहना की और राज्य में धागा कपड़ा निर्माण इकाई (Yarn Fabric Manufacturing Unit) स्थापित करने में रुचि दिखाई। मुख्यमंत्री साय ने समूह (Lalan Group) की पहल का स्वागत किया और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, साइज अप (SizeUp) कंपनी के प्रमुख ने भी मुंबई में सीएम साय से शिष्टाचार मुलाकात की। SizeUp प्लस साइज कपड़े बनाने वाली ऑनलाइन फैशन ब्रांड (Online Fashion Brands) है। इस मुलाकात में कंपनी प्रमुख ने सीएम विष्णुदेव साय के समक्ष छत्तीसगढ़ में निवेश (Investment) करने का प्रस्ताव रखा, जिसपर मुख्यमंत्री ने दिलचस्पी दिखाई। स्विफ्ट मर्चेंडाइज (Swift Merchandise) के निदेशक पी. गांधी ने सीेएम से मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में कताई, बुनाई, प्रसंस्करण और परिधान (Apparel) निर्माण से जुड़ी गतिविधियों में निवेश की रुचि दिखाई।
यह भी पढ़ें : विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में चैंबर ऑफ कॉमर्स की है महत्वपूर्ण भूमिका