CG News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज 25 जून है, संविधान हत्या दिवस है। आज ही के दिन 1975 में इस देश पर आपातकाल लगाया गया था। आज हम उन सभी लोकतंत्र सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जेल की यातनाएं सहन की और उनके सम्मान में हमने लोकतंत्र सेनानी सम्मान विधेयक 2025 भी पारित किया है, जिसके माध्यम से उन्हें प्रति माह 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।