CG News: शराब प्रेमियों को बड़ा झटका, इस दिन बंद रहेंगी मदिरा की दुकानें, आदेश जारी

0
7

CG News: शराब के शैकिनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने होली के त्योहार को लेकर शुष्क दिवस घोषित किया है। जिसके चलते सभी जिलों में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। बता दें कि होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा। इस दिन पूरे प्रदेश में शराब दुकानें बंद रहेंगी। इसे लेकर जिला कलेक्टरों द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है।

CG News: जिला प्रशासन का आदेश जारी

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत अन्य जिलों के कलेक्टर आबकारी आयुक्त के निर्देशानुअसार होली पर्व के दिन यानी 14 मार्च के अवसर पर समस्त विदेशी मदिरा दुकान एफ.एल.1 (घघ) एवं एफ.एल.1 (ख-अहाता) को पूर्णतः बंद रखने के आदेश जारी किए है। होली के दिन मदिरा का संव्यवहार पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश का कड़ाई से पालन करने कहा गया है।

यह भी पढ़ें: CG News: होली पर मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! कोर्ट ने शराब दुकान को लेकर दिया ये निर्देश

शुष्क दिवस घोषित

प्रदेश सरकार प्रमुख पर्व व त्योहार के मौके पर शुष्क दिवस घोषित कर मदिरा दुकान बंद करने का आदेश जारी करती है। नियमों के अनुसार सभी जिलों में शराब की दुकानें बंद रहती है, जिसे सभी जिलों में कड़ाई से पालन किया जाता है, वहीं आदेश का उल्लंघन पर कार्रवाई की जाती है।