छत्तीसगढ़ के रायपुर में एनआईटी से गोल चौक जाने वाले रास्ते पर चार माह पहले पाथवे का निर्माण किया गया था, लेकिन थोड़ी सी बारिश में ही यह पाथवे पूरी तरह से बदहाल स्थिति में दिखाई दे रहा है।इतनी जल्दी पाथवे की बदहाली भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है। सड़क की बीचोबीच खुदाई के कारण गड्ढे से पानी बह रहा है।इसके चलते आने-जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।सवाल यह है कि सिर्फ चार माह में ही यह पाथवे और सड़क की स्थिति बदतर कैसे हो गई, यह चिंता का विषय है। लेकिन अभी तक जिमेदारों का ध्यान इस ओर नहीं है।