छत्तीसगढ़ को केंद्रीय कैबिनेट ने आज दो नई रेल लाइनों को मंजूरी दी है।नई रेल परियोजना की कुल लागत 18,658 करोड़ रुपए है।प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ को यह परियोजना दी है।खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा 5वीं और 6वीं लाइन बनेगी।संबलपुर-जरापदा तीसरी और चौथी लाइन साथ ही गोंदिया-बल्हारशाह दोहरीकरण होगा।