छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, CG News: छत्तीसगढ़ शासन और नीति आयोग के संयुक्त तत्वाधान में “जनजातीय समुदायों हेतु वन आधारित जीवकोपार्जन के अवसर” विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया।इस कार्यशाला में जनजातीय समुदायों की वन-आधारित आजीविका से जुड़े नवाचारों, चुनौतियों और अवसरों सहित वन संसाधनों और उत्पादों के सतत उपयोग को बढ़ावा देने, नीति निर्माण और हितधारकों के बीच सहयोग को मजबूत करने जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा होगी।